राज्य प्रवक्ता
विज्ञापन जारी होने के तीन साल बाद भी पीसीएस चयन की प्रक्रिया का पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है। पीसीएस अपर परीक्षा का विज्ञापन अगस्त 2021 में प्रकाशित हुआ था और अभी तक मुख्य परीक्षा का परिणाम भी नहीं आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संभावना व्यक्त की है कि दिसम्बर अंत तक मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाएगा। यदि इस समयावधि में मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित भी हो जाता है तो इसके इंटरव्यू करना भी आयोग के लिए आसान नहीं होगा।
कुछ दिन पहले ही लोक सेवा आयोग ने पीसीएस लोअर के इंटरव्यू की तिथियां घोषित की हैं, जिसके मुताबिक जनवरी अंत तक इनके साक्षात्कार होने हैं। इसके बाद असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के भी इंटरव्यू होने हैं। इस लिहाज से देखें तो पीसीएस के इंटरव्यू मार्च तक होने की ही संभावना है। इसके बाद अभिलेख सत्यापन आदि में भी समय लगना स्वाभाविक है। विशेषज्ञों के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया में अगस्त तक का समय लग सकता है।
गौरतलब है कि अगस्त में विज्ञापन जारी होने के बाद पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा तीन अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी। इसके लगभग 11 माह बाद इस वर्ष फरवरी में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। फरवरी में परीक्षा होने के बाद अभी तक इसका परिणाम जारी नहीं हो सका है। हालांकि आयोग ने कहा है कि दिसम्बर अंत तक इसका परिणाम जारी हो जाएगा।