उठने लगी है उंगलियां, अभ्यर्थियों में संदेह
राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 26 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। एक साल अब मुख्य परीक्षा आयोजन को होने वाला है लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं की गए है। वर्ष 2021 में परीक्षा के फार्म भरे गए थे और तीन साल होने के बाद भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के काबिल अफसर रिजल्ट जारी नहीं कर पाए है। इसके पीछे की क्या वजह हो सकती है, ऐसा क्या झोल है, जो रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम घोषित न करना अब संदेह के घेरे में आ रहा है आखिर चाल साल से हो क्या रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अब इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है कि फरवरी तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन संबंधी कार्य पूर्ण हो चुका है। अब संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी व रेंडम चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी के तृतीय सप्ताह से पूर्व घोषित किया जाना संभावित है। उन्होंने कहा है कि परिणाम घोषित किए जाने के एक सप्ताह के पश्चात सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके 15 दिन बाद सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि वह अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के सापेक्ष किए गए दावों के संबंध में सभी शैक्षणिक व अन्य अभिलेख पूर्ण रखें।