राज्य प्रवक्ता
नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र में लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। पेयजल के लिए पालिका क्षेत्र के लोग परेशान है। इस बीच पेयजल समस्या ने राजनीतिक रंग ले लिया है। अब निकाय चुनाव होने हैं और निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र के दो दिग्गज युवाव तेज तर्रार अतोल रावत और विनोद डोभाल के बीच सीधी जंग छिड़ गई है। बड़कोट की पेयजल समस्या के तत्कालीक हल के लिए विनोद डोभाल सामने आए। विनोद डोभाल ने बातचीत में कहा कि वे स्वयं के संसाधनों से पेजल योजना का निर्माण करना चाहते थे लेकिन कुछ लोगों ने बेवजह की राजनीति कर उनका हाथ रोक लिया। फिलवक्त अब मामला गर्मा गया है। इधर अतोल रावत तीर कमान खींचकर विनोद डोभाल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कहना है कि यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक संजय डोभाल के भाई विनोद डोभाल नदी-नालों का खनन कार्य करता है और उन्होंने नदी और नालों को लगभग बेच दिया है। कहा कि विधायक फेल हो चुके और अपने भाई को कमान सौंपी हुई है। अतोल रावत ने कहा कि पेयजल समस्या का निदान विधायक संजय डोभाल की निधि से हो रहा है लेकिन विनोद डोभाल कह रहे हैं कि वे पानी की समस्या का हल स्वयं तलाश रहे हैं।
अतोल बोले कि संजय डोभाल ने विधायक निधि से पेयजल के लिए धनराशि दी है लेकिन यह धनराशि जनता का ही पैसा है, इसमें विनोद डोभाल श्रेय लेने के लिए हीरो बनने का प्रयास कर रहे हैं। यहां अतोल रावत बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर विनोद डोभाल की जमकर खिंचाई भी की। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गुमराह करने वालों से सावधान रहे। इधर जल संस्थान ने जिलाधिकारी के एक पत्र का हवाला देकर पानी की समस्या सुलझाने की बात कही है। अब क्या होने वाला है, जल्द ही इस पर भी चर्चा करेंगे।