राज्य प्रवक्ता
शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कार्रवाई की है। अधिकारियों की 2024-25 में प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है।
असल में देहरादून में 6 से 8 मई तक पीएम श्री स्कलों को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों व उप शिक्षा अधिकारियों को आना था लेकिन 17 अधिकारी नहीं पहुंचे। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अंबादत्त बलोदी, बागेश्वर के गजेंद्र सोन, पिथौरागढ़ के अशोक कुमार जुकारिया, उधमसिंहनगर के कुंवर सिंह रावत और नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी शामिल हैं।
उप शिक्षा अधिकारी
हरेंद्र शाह, डीसी सती, हेमलत्ता गौड़, अयाजुद्दीन, मोनिका बम, दमयंती रावत, सुलोहिता नेगी, दीप्ति यादव, गणेश जयाला, अतुल सेमवाल, पूनम चौहान, मोनिका बम, कैना शामिल हैं।