
पुलिस की गिरफ्त में नकली नोट का सौदागर मेरठ निवासी परमित।
एसटीएफ ने मेरठ निवासी एक व्यापारी को किया गिरफ्तार
राज्य प्रवक्ता
देहरादून में अब हर तरह का अपराध होने लगा है और इससे बचने का रास्ता शायद ही किसी के पास हो। सर्तकता और सावधानी ही इसका बचाव है। अब एक ताजा मामले पर बात करते हैं। आज देहरादून में नकली नोट बनाने की सामग्री के साथ ही 80 हजार रुपये के 500-500 के नकली नोट व बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रुपये मूल्य के 500-500 रुपये के नोट व अन्य सामग्री पुलिस ने पकड़ी ली। पूरा मामला जानते हैं, आईएसबीटी के पास मूलचंद एनक्लेव में परमित रहता है और वह अपने घर पर नकली नोटों की छपाई करता था और कैनाल रोड पर अपने रेस्टोरेंट से बाजार तक नकली नोट पहुंचाता था।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ को विभिन्न सूत्रो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति देहरादून में नकली नोटों को छाप कर बाजार में चला रहे है, जो त्योहार होने के कारण अत्यधिक मात्रा में नोटों की छपाई कर बाजार तक पहुंचाए जा रहे हैं। एसटीएफ ने निगरानी शुरू की। पता चला कि परमित कैनाल रोड रेस्टोरेन्ट चलाता है, जिसकी आड़ में इसके द्वारा बाजार में नकली नोटों की खपत की जा रही है। इस पर एसटीएफ की टीम ने निगरानी रखते शुक्रवार को देर रात एक काले रंग की क्रेटा कार को चैक किया। परमित कुमार पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्गाम कुडी खरखोदा, थाना खरखोदा, जिला मेरठ, यूपी हाल निवासी मूलचन्द एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून को पकडा गया, तलाशी में उसके कब्जे से 500-500 रुपये की 2 गड्डी मिली, जिनको गिनने पर कुल 160 नोट 80,000 रुपये बरामद किए गए। साथ ही उससे नकली नोट तैयार करने में इस्तेमाल लैपटॉप, प्रिन्टर, बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रुपये मूल्य के 500-500 रुपये के नोट व अन्य सामग्री बरामद हुई है।
पूछताछ में क्या बोला परमित
उसने बताया कि उसका एक कैनाल रोड पर अन्नपूर्णा नाम का रेस्टोरेन्ट है, जहां से सामान आदि के नाम पर नकली नोटों को अपने ग्राहकों से बदल देता है। बाजार से सामान क्रय करने में नकली नोटों को प्रयोग करता है। बताया कि वह अपने किराये के फ्लैट में प्रिन्टर— लैपटाप की सहायता से नकली नोट छापता है। पुलिस टीम में निरीक्षक एनके भटट्, उप निरीक्षक हितेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनूप भाटी, हेडकांस्टेबल कैलाश नयाल, अर्जुन रावत, विरेन्द्र नौटियाल, हेड कांस्टेबल संदेश यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार, देवेन्द्र कुमार व कांस्टेबल कादर शामिल रहे।