वन विभाग कहता है कि, मानव वन्य जीव संघर्ष
सवाल यह है कि वन्य जीवों से क्या मानव कर सकता है संघर्ष
वन विभाग के अधिकारियों पर हो जिम्मेदारी तय
राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड के टिहरी जिले में गुलदार और अन्य वन्य जीवों के हमले लगातार जारी है। जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र के महर गांव में आंगन में खेल रही एक 13 वर्षीय बालिका को गुलदार ने आंगन से उठाकर मार डाला। भिलंगना ब्लॉक की हिंदाव पट्टी के कोट महर गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे गुलदार ने एक 13 वर्षीय बालिका को निवाला बना दिया। ग्राम प्रधान सुरेखा घणाता ने बताया कि साक्षी पुत्री विक्रम सिंह कैंतुरा घर से पास खेलने जा रही थी, कि तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने भी शोर मचाया तो गुलदार उसे 50 मीटर दूर छोड़कर भाग गया। जब तक ग्रामीण मौके पर गए तब बालिका ने दम तोड़ दिया था। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता वर्तमान में रूस में एक होटल में कार्यरत हैं। चार भाई-बहन में मृतका साक्षी तीसरे थी। वह कक्षा 9 में अध्ययनरत थी। ग्रामीणों ने वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि चार माह में इसी क्षेत्र में गुलदार की यह तीसरी घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले जुलाई माह में भौड़ गांव और सितम्बर माह में पुर्वाल गांव में गुलदार की घटना में मासूम बच्चों ने जान गंवाई है।
जुलाई और सितम्बर माह में भी दो बच्चों को मार चुका गुलदार
बीती 22 जुलाई को भौंड़ गांव में 9 वर्षीय बच्ची पूनम और 29 सितंबर को पुर्वाल गांव के 3 वर्षीय बालक राजकुमार को गुलदार ने निवाला बना दिया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार को शूट करने के लिए दो शूटर भी तैनात किए हैं। साथ ही गुलदार को ट्रेस करने के लिए करीब 8 कैमरा ट्रैप और पिंजरे भी लगाए हैं। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में कैंप किए हुए है। बावजूद इसके गुलदार उनकी पकड़ से बाहर है। शनिवार को घटना से ठीक पहले डीएफओ पुनीत तोमर क्षेत्र का दौरा कर लौटे। लेकिन उनके लौटते ही यह घटना घटित हो गई। ग्रामीण विक्रम सिंह घणाता ने बताया कि क्षेत्र में लगातार तीन घटनाओं को गुलदार अंजाम दे चुका है। लेकिन वन विभाग अभी तक गुलदार को नहीं पकड़ पाया है। न ही शूटर गुलदार को ढेर कर सके हैं। जिससे लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ है। गांवों में बच्चों, महिलाओं को बाहर निकला मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने गुलदार को शूट न होने तक बालिका के शव को मौके से न उठाने की चेतावनी दी है। इस बाबत डीएफओ पुनीत तोमर का कहना है कि गुलदार को शूट करने के लिए शूटर तैनात किए हैं। लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक गुलदार उनकी पकड़ में नहीं आ पाया है।