मस्जिद को अवैध करार देते हुए हटाने की मांग
प्रशासन ने कहा कि मस्जिद की जमीन में नहीं है गड़बड़ी
कांग्रेसी बाले, शहर का सौहार्द बिगाडने की हो रही कोशिश
राज्य प्रवक्ता
पुराणों में सौम्य काशी के नाम विख्यात गंगा तट पर स्थित शिव की प्रिय नगरी उत्तरकाशी में आज गुस्से से लोगों की मुट्ठियां भींची हुई है। सड़कों पर जय श्री राम के नारे के साथ आज आक्रोश रैली के दौरान मस्जिद हटाओ के नारे गूंज रहे हैं।
बाजार व्यापारियों ने तब तक के लिए बंद कर दिया है जब तक रैली का समापन होता है। कई व्यापारी भी रैली में शामिल है और महिलाएं भी सड़कों पर हैं। इधर प्रशासन ने शांति व्यवस्था की दृष्टि से पूरे बाजार में पुलिस तैनात की है और एसपी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था व नगर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। उधर डीएम डॉ मेहरबान सिंह ने कहा कि मस्जिद की जांच में पाया गया कि मस्जिद अपनी ही जमीन पर बनाई गई है। कल शाम को एसडीएम मुकेश रमोला ने कहा कि किसी भी संगठन ने रैली की अनुमति नहीं ली है, अब कांग्रेस का सवाल है कि जब कल शाम तक अनुमति नहीं थी रात को कैसे अनुमति दी गई है। बहरहाल कांग्रेस रैली के विरोध में है और हिंदू संगठन सड़क पर है।
फिलवक्त गंगा के मायके में गंगा तट पर आक्रोश रैली निकालने के साथ ही हिंदू संगठनों ने मांग की है कि तत्काल मस्जिद हटाने के साथ ही बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाए और अवैध रूप से शिवनगरी में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। फिलवक्त रैली को लेकर लगातार भीड़ जुट रही है और बड़ी संख्या में लोग हनुमान चौक पर जमा हो रहे हैं। हनुमान चौक पर वक्ताओं ने कहा कि जमीन को लेकर प्रशासन ने जो कहा है वह गलत है। मस्जिद अवैध जमीन पर बनी है और वे उसे हटा कर रहेंगे।
कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कल यानी बुधवार को कांग्रेसियों के शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि रैली पर रोक लगाई जाए और प्रशासन शहर में धारा 144 लागू कर दें ताकि शहर की शांति व्यवस्था कायम रहे। कांग्रेस का कहना है कि मस्जिद 55 साल पुरानी है और कुछ लोग जानबूझ कर शहर का माहौल खराब कर रहे हैं।
ज्ञापन में जगमोहन सिंह रावत, शीशपाल पोखरियाल, दिनेश गौड़, विजेन्द्र नौटियाल, मोहन लाल शाह, एडवोकेट आनंद सिंह पंवार, आशीष सेमवाल, दीपक रावत, संतोष, पवित्रा राणा, राखी राणा, मीना नौटियाल, आदि मौजूद रहे।
डीएम से विशेष समुदाय ने मांगी सुरक्षा
मुस्लिम समाज द्वारा भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस रैली को रुकवाने की मांग की है। समुदाय विशेष के लोगों का कहना है कि वह पहले ही मस्जिद से जुड़े सभी दस्तावेज जिला प्रशासन को सौंप चुके हैं। उन्होंने प्रशासन ने मस्जिद के साथ ही समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।