राज्य प्रवक्ता
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस के लिए हरेला कार्यक्रम का शुरुआत हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि जुलाई अगस्त माह में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को पौधारोपण करना चाहिए और इन रोपित पौधों के संरक्षण के लिए ट्री गार्ड लगाने जरूरी है। उत्तराखंड में आपदों को रोकने का यह कारगर तरीका है। डॉ किशोर चौहान ने कहा कि देश में प्रत्येक नागरिक के लिए पौधारोपण अनिवार्य किया जाना चाहिए। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश सिंह चौहान, प्रोफेसर स्वाति नेगी, डॉ वंदना चौहान ने इस अवसर पर विचार व्यक्त किए।