कोतवाली पंहुचा मामला, सुलह समझौते के प्रयास
रुड़की
मामला रुड़के के मंगगौर थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर का है। यहां शादी की पहली रात कमरे में आए दूल्हे पर दुल्हन ने फूल फेंका। दूल्हा गुस्से में आ गया। दुल्हन को गुस्सा नहीं भाया तो उसने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से भयभीत दूल्हे ने कमरे में घुसकर भीतर से कुंडा बंद कर अपनी जाना बचाई। इसके बाद दुल्हन रेलिंग पर गई और मोबाइल के चार्जर के वायर को गले में लपेट कर नीचे कूदने की कोशिश की। लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन अब मामला थाने में है और सुलह-समझौते के प्रयास चल रहे हैं। जानते हैं पूरी घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी युवती की शादी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोपुर निवासी युवक के साथ बीते 22 नवम्बर को हुई थी। 23 नवम्बर को दुल्हन ससुराल पहुंची। रात के समय पति जब कमरे में आया तो दुल्हन ने पति पर फूल फेंक कर उसका स्वागत किया। यह बात दूल्हे को नागवार लगी और उसने विरोध किया। इसे लेकर बात इतनी बढ़ी कि नवदंपति के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि दुल्हन ने दूल्हे को जमकर पीटा। दूल्हा अपनी जान बचाने को कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि दुल्हन ने अपने गले में मोबाइल चार्जर का तार लपेट लिया और कमरे की रेलिंग से नीचे कूदने का प्रयास किया। शोर होने पर दूल्हे के परिजन मौके पर पहुंचे और दुल्हन को समझा बुझाकर शांत किया। लेकिन, युवक ने कमरे का दरवाजा खोलने से मना कर दिया। मामले की जानकारी दुल्हन के मायके वालों को दी गई। जिसके बाद दुल्हन का भाई उसकी ससुराल पहुंचा और बहन को अपने साथ ले आया। 24 नवम्बर की शाम मायके पक्ष के लोग दुल्हन को फिर उसकी ससुराल छोड़ आए। दूल्हे ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। इसे लेकर फिर हंगामा हुआ। दुल्हन ने फिर से मायके पक्ष को सूचना दी। मायके पक्ष के लोग फिर मौके पर पहुंचे और गंगनहर कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद दुल्हन समेत दोनों पक्षों के लोग गंगनहर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में देर रात तक ड्रामा चलता रहा। दूल्हे का कहना था कि दुल्हन मानसिक रूप से बीमार है। आरोप लगाया कि शादी से पहले बीमारी की जानकारी नहीं दी गई थी। शनिवार देर रात को दोनों पक्ष सुलह नहीं होने पर दुल्हन को कोतवाली में ही छोड़कर अपने घर आ गए। रविवार की सुबह फिर दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।