राज्य प्रवक्ता
दुनिया के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन पर देश-दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। सुरंग से श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच सड़क परिवहन राजमार्ग के अपर सचिव व एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कई प्लानिंग पर एक साथ कार्य चल रहा है। जिसके तहत वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य आज शुरू कर लिया गया है। बताया कि वटिंकल ड्रिलिंग का 23 मीटर ड्रिलिंग का कार्य पूरा हो चुका है और कुल 86 मीटर तक ड्रिल किया जाना है। सब कुछ ठीक रहा तो चार दिन में यह ड्रिलिंग पूरी हो जाएगी। वहीं प्लाज्मा कटर से ऑगर के फंसे पार्ट को काटा जा रहा, यह कार्य आज पूरा हो जाएगा और ऑगर मशीन बाहर निकलने के बाद मैनुअल वर्क शुरू होगा। वही सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड और साफ्ट काटने का कार्य जारी है। इसके लिए लेजर कटर और प्लाज्मा कटर कार्य करने लगे हैं। बताया कि अब कुछ ही ऑगर मशीन का निकाला जाना बाकी है। डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर बिट को निकाले जाने के उपरांत आगे की माइनिंग का कार्य मैन्युअल रूप से किया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया अंदर फंसे सभी श्रमिक सकुशल हैं। श्रमिकों से संवाद के लिए बीएसएनएल की मदद से अतिरिक्त कम्युनिकेशन सेटअप तैयार किया गया है। श्रमिकों को पर्याप्त मात्रा में भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। फंसे श्रमिकों का निरंतर डॉक्टरो से संवाद करवाया जा रहा है। साथ ही मनोचिकित्सकों से भी निरंतर परामर्श करवाया जा रहा है।
सुरंग में फंसे श्रमिक परिजनों से सीएम ने की मुलाकता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर भ्रमण के दौरान छीनिगोठ निवासी पुष्कर सिंह एरी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। धामी ने भरोसा दिया कि टनल में फंसे सभी श्रमिकों को जल्द सुरक्षित निकाला लिया जाएगा।
प्लाज्मा कटर से तेज हुआ रेस्क्यू
हैदराबाद से आए प्लाज्मा कटर ने कार्य शुरू कर दिया है। ऑगर ड्रिलिंग मशीन में खराबी आने से पिछले दो दिन से ऑगर मशीन बंद थी। अब ऑगर ड्रिलिंग मशीन के फंसे हिस्सों को काटने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है उम्मीद है कि जल्द कटिंग का कार्य पूरा होगा। उसके बाद मैनुअली मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा।
दिल्ली के सीवरेज एक्सर्पट भी पहुंचे
वहीं दिल्ली से पारंपरिक सुरंग के एक्सपर्ट टीम सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच चुकी है जो पारंपरिक तरीके से सीवरेज में सुरंग का काम करते हैं। बताया जा रहा कि जब प्लाज्मा कटर से कुछ घंटों के बाद अंदर फंसे अमेरिका के ऑगर ड्रिलिंग मशीन के फंसे हिस्सों को टुकड़ों में काट कर बाहर निकालेंगे।
श्रमिकों को भेजा स्मार्टफोन
रेस्क्यू टीम ने भी श्रमिकों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए 6 इंच के पाइप के अंदर बीएसएनएल की लाइन बिछाई है और सुरंग के भीतर संचार कनेक्टीविट को बढ़ा दिया है। श्रमिकों को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाया गया है ताकि वे बोर न हों।
खराब हुआ मौसम, बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी की चेतावनी जारी होने के बाद हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन पर कोई असर न पड़े इसके इंतजाम किए गए हैं लेकिन बर्फबारी होती है तो रेस्क्यू अभियान पर निश्चित तौर पर असर पड़ेगा। राडी टॉप क्षेत्र में बर्फबारी सबसे जल्दी और अधिक होती है। आईएमडी के मुताबिक, राज्य में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। ऐसे में सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।