
शीतकाल में बर्फ से ढका बाबा केदारनाथ मंदिर व परिसर।
- शिवरात्रि महापर्व पर ओंकारेष्वर मंदिर में की गई तिथि घोषित
राज्य प्रवक्ता
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे शुभ मुहुर्त व लग्न में भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। आज शिवरात्रि महापर्व पर बाबा केदारनाथ के शीलकालीन वास केदारनाथ में पंचांग गणना के बाद तीर्थ पुरोहितों ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।
आज सुबह बाबा केदारनाथ के षीतकालीन प्रवास ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक समेत अन्य द्रव्यों से स्नान के बाद पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग गणना के बाद तिथि घोषित की है। इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।