यूपी के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ ब्लाक का कंपेजिट स्कूल समुदवा समेत 11 स्कूलों का पीएमश्री स्कूल योजना के तहत हुआ है। अब शासन के आदेश के बाद इन सभी को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत चयनित बेसिक स्कूलों में आदर्श शिक्षा व्यवस्था का मॉडल विकसित किया जाएगा। यहां न्यू एजुकेशन पॉलिसी एनईपी-2020 भी लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत जिले के 11 स्कूलों का चयन किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रकिया में जनपद के एक जीआईसी समेत बेसिक के कंपोजिट स्कूल को मिलाकर 26 स्कूलों का चयन स्टेट सेलेक्शन कमेटी ने किया था।
बाद में केंद्रीय कमेटी ने पीएमश्री स्कूल के पैरामीटर्स के अनुसार 11 विद्यालयों को अंतिम रूप से चयन किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय सुरसी सीखड़, राजगढ़ ब्लाक का कंपेजिट स्कूल समुदवा, कंपोजिट स्कूल विशुनदासपुर कोन, सीएस तुलसी लालगंज,सीएस नदिनी छानबे, सीएस हथेड़ा हलिया,सीएस फतेपुर जमालपुर,सीएस कुशहा छानबे, सीएस परशुरामपुर और सीएस कन्हईपुर पटेरा शामिल हैं।