![](https://www.rajyapravakta.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-18-at-12.13.01-AM.jpeg)
नई दिल्ली। सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने मशहूर मार्केट रिसर्च फर्म, काउंटरप्वाईंट के मुताबिक 2023 की दूसरी तिमाही में 51 प्रतिशत की मजबूत तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि हासिल की है। इस अभूतपूर्व वृद्धि ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी को मजबूत स्थिति में ला दिया है, और यह 2023 की दूसरी तिमाही के लिए आईडीसी की रैंकिंग के अनुसार सर्वोच्च 10 स्मार्टफोन ब्रांड्स में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत में दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन के बाजार में 3 प्रतिशत की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बाद भी रियलमी की सामरिक पोजिशनिंग और लीप फॉरवर्ड इनोवेशंस, तथा 10,000 रु. से 15,000 रु. के सेगमेंट में 5जी डिवाईसेज पर उद्योग के फोकस के साथ यह ब्रांड वापस भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरे स्थान पर आ गया।
रियलमी की इस अभूतपूर्व वृद्धि में इन्वेंटरी और मांग में सुधार के लिए ब्रांड के सामरिक दृष्टिकोण, जबरदस्त सेल्स प्रमोशन और किफायती मूल्यों में 5जी डिवाईसेज का लॉन्च शामिल है। रियलमी ने इस साल विभिन्न डिवाईसेज के साथ अनेक उपलब्धियाँ हासिल कीं, जिनमें से कई अपनी-अपनी श्रेणियों में सबसे ज्यादा बिकने वाली डिवाईस रहीं।
रियलमी सी55 की 100,000 से ज्यादा यूनिट पहले दिन की सेल में 5 घंटे में ही बिक गईं, जबकि 11 प्रो सीरीज ने अपने प्रारंभिक लॉन्च के दौरान सभी चौनलों पर 200,000 से ज्यादा डिवाईस बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया, और ऑफलाईन पहली सेल की अवधि में इसकी पिछली जनरेशन के मुकाबले 390 प्रतिशत ज्यादा डिवाईस बेचीं। इसके अलावा नार्जो एन53 एमेजॉन पर 10,000 रु. के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है, जिसने 90 मिनट में 100,000 यूनिट बेचकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईओटी श्रेणी में रियलमी पैड 2 ने पहली सेल के दौरान पिछली जनरेशन के मुकाबले 122 प्रतिशत ज्यादा डिवाईस बेचीं। इन उपलब्धियों से उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप अभिनव और उच्च प्रदर्शन वाले उत्पाद पेश करने की रियलमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।